जगदीशपुर: प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनूप पटेल द्वारा BLO 2 बूथ कमेटी बनाने को लेकर चलाया गया अभियान
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों अभी से ही लग चुकी है। उसी को लेकर जगदीशपुर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अनूप पटेल के द्वारा जगदीशपुर प्रखंड के महुरही, धनगाई, देवराढ, उतरदहा चकवा, बौलीपुर, दावा में प्रत्येक बूथ पर बूथ कमेटी एवं BLO 2 का बनाने का शेष बचे कार्य को पूर्ण करने के लिए दौरा किया गया। जिसमें प्रत्येक बूथ पर एक BLO2 एवं प्रत्येक बूथ प