कांकेर: ग्राम गोटीटोला में देव स्थल पर रोजाना पहुंच रहा भालू, नारियल खाते वीडियो हुआ वायरल #Viral
Kanker, Kanker | Sep 29, 2025 कांकेर जिले के ग्राम गोटीटोला से एक अनोखा और रोचक दृश्य इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां स्थित देव स्थल पर प्रतिदिन एक भालू पहुंचता है। ग्रामीण भी इस भालू को विशेष रूप से खाना खिलाते हैं। सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें भालू देव स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से नारियल लेकर उसे खाते हुए दिखाई दे रहा है।