जोधपुर: जोधपुर के रावण मंदिर, किला रोड पर श्रद्धा पक्ष में आज दशमी पर तर्पण और पिंडदान किया गया रावण के वंशजों ने
जोधपुर श्राद्ध पक्ष में पुरुषों की आत्मा और शांति और मोक्ष के लिए पिंडदान की परंपरा सभी जगह निभाई जाती है श्राद्ध पक्ष की आज दसवीं पर जोधपुर के दवे गोदा परिवार परंपरा अनुसार रावण का दर्पण और पिंडदान किया गौरतलब है कि यह लोग रावण का वंशज मानते है जोधपुर में किला रोड स्थित रावण का मंदिर जहां पर दूर दराज से आते हैं दर्शन लाभ के लिए