घाटशिला प्रखंड संसाधन केंद्र गालूडीह में 31 नवनियुक्त सहायक आचार्यों ने शनिवार की दोपहर 2 बजे योगदान दिया। झारोटेफ (JHAROTEF) घाटशिला प्रखंड इकाई के प्रखंड अध्यक्ष सिद्धार्थ कुंडू की अध्यक्षता में स्वागत किया गया। नवनियुक्त सहायक आचार्यों को तिलक लगाकर एवं पुष्प तथा उपहार प्रदान किया गया। अपना-अपना परिचय के साथ-साथ इस नई सफर की शुरुआत पर अपना विचार रखें।