कसिया: कुरमौटा में सतुगढ़ही देवी का चमत्कारी मंदिर: नवरात्रि में आस्था की उमड़ी भीड़, यह मंदिर 250 साल पुराना है
कसया तहसील क्षेत्र के कुरमौटा मंझरिया गांव में स्थित प्राचीन सतुगढ़ही देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। सुबह तीन बजे से दर्शन-पूजन शुरू हुआ। भक्तों ने सच्चे मन से मन्नत मांगी, मंदिर परिसर को सजाया गया। नए प्रवेश द्वार का लोकार्पण पूर्व ग्राम प्रधान भरत राव ने किया। चंदेल राजपूत इस मंदिर को अपनी कुल देवी मानते हैं।