बांसी: मरवटिया बाजार में सड़क पर भारी जल भराव, दुकानों और घरों में भी घुस रहा है पानी, लोग परेशान
बांसी तहसील क्षेत्र के विकासखंड खेसरहा अंतर्गत बेलौहा से सेमरा मार्ग पर स्थित आजाद नगर मरवटिया बाजार चौराहे पर सड़क बनने के कुछ ही दिनों के बाद जरा सी ही बरसात में सड़क पर जल भराव होने से अपनी दुकानों और घरों के अंदर बहार जा रहा है। मंगलवार अपरान्ह लगभग 2:00 बजे देखा गया कि सड़क पर पानी भरा होने से राहगीरों को और दुकानदारों को काफी दिक्कत हो रही है।