घटना निवाई थाना क्षेत्र के जयपुर रोड राधा दामोदर कुंड के समीप बाइक पर सवार होकर कच्ची बस्ती निवासी पारस बेरवा पुत्र रामनारायण बैरवा अपने घर जा रहा था वही आज मकर संक्रांति को लेकर बुधवार की दोपहर करीब 3:00 अचानक ही चाइनीस मांझा के गले में उलझ गया संतुलित होकर बाइक से गिर गया। यह चाइनीस मांझे से घायल हो गया जिसे राजगीरों ने उप जिला अस्पताल पहुंचाया इलाज जारी