दिग्घी फरक्का मुख्य मार्ग पर शनिवार को तकरीबन पांच बजे संध्या तेतुलिया गांव के समीप अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक चालक जहां गंभीर रूप से घायल हो गए ।वही बाइक सवार को भी हल्की छोटी आई है ।घटना के उपरांत राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को बरहरवा सीएचसी पहुंचाया।