लहरपुर: लहरपुर तहसील क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्राम नेवादा व ग्राम सरावां में चला बुलडोजर
बुधवार को क्षेत्र के ग्राम नेवादा गनेशपुर में गाटा संख्या 982 रकबा 0.028 हेक्टेयर के आंशिक भाग पर व गाटा संख्या 983/0.101 हेक्टेयर नवीन परती भूमि पर रईस पुत्र मोहम्मद हुसैन प्रबंधक व सत्तार पुत्र मेंहदी हसन मदरसा हुसैनिया तक मिलुल उलूम निवासी ग्राम नेवादा के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर हटाया गया।