मझगवां बड़ेदेव के पास तेज रफ्तार बाइक फिसली, हादसे में एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
परसमनिया के भरौली निवासी मुकेश गौड़ और पुष्पेंद्र गौड़ बाइक से बिछियन गांव जा रहे थे । मझगवां बड़ेदेव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई । एक्सीडेंट में बाइक सवार पुष्पेंद्र गौड़ की मौत हो गई जबकि मुकेश गौड़ गंभीर घायल हो गया । मंगलवार की शाम 4 बजे गंभीर घायल मुकेश को सतना जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है । पुलिस एक्सीडेंट की जांच कर रही है ।