बड़ा मलेहरा: बड़ामलहरा में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में ताला लगने से किसान परेशान, विभाग बना मौन दर्शक
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में ताला, किसान हो रहे परेशान — विभाग बना मौन दर्शक बड़ामलहरा। क्षेत्र की मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के दरवाजे पर ताला लटका हुआ है, जिससे सैकड़ों किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं। रबी सीजन की बुआई आरंभ होने को है, लेकिन मिट्टी की जांच न हो पाने से किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती की योजना नहीं बना पा रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे कई द