मांट तहसील के सुरीर थाना क्षेत्र में गांव कराहरी में शुक्रवार की रात को सूरज के घर टीके का कार्यक्रम था,जिसमें सरकोरिया निवासी रोहताश के साथ सिंकू निवासी धौर्रा थाना एत्मादपुर आगरा भी गया था,कार्यक्रम के दौरान कराहरी के जितेंद्र उर्फ जीतू ने बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी,हर्ष फायरिंग की गोली सिंकू के बाएं कंधे में लग गई।