पाटन: कोनी मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, बड़ा हादसा टला, ड्राइवर घायल, हरिद्वार से रायपुर जा रहा था ट्रक
Patan, Jabalpur | Oct 16, 2025 पाटन के कोनी मोड पर गुरुवार सुबह लगभग 6:30 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।गनीमत यह रही कि उसमें समाज ड्राइवर क्लीनर की जैसे तैसे जान बच गई। हालांकि ड्राइवर को मामूली चोटे आई हैं बताया जाता की ट्रक हरिद्वार से रायपुर की ओर जा रहा था और उसमें भारी मात्रा में आचार और इलेक्ट्रॉनिक सामान लोड था।ट्रक जैसे ही कोनी मोड पर पहुंचा अनियंत्रित होकर पलट गया।