हिसार: मिल गेट रोड पर तेज रफ्तार पोलो कार ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी और जनरेटर क्षतिग्रस्त
Hisar, Hissar | Oct 31, 2025 मिल गेट रोड स्थित साइकिल शोरूम के सामने देर रात एक तेज रफ्तार पोलो कार ने सड़क किनारे खड़ी कार और जनरेटर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे का वीडियो शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मिल गेट की तरफ से आ रही पोलो कार अनियंत्रित होकर खड़ी कार से टकराती है और फिर जनरेटर से जा भिड़ती है, जिससे जनरेटर सड़क पर गिर जाता है।