रेणुका: पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह की जयंती एवं पुण्यतिथि पर पौधारोपण और रक्तदान शिविर का आयोजन
Renuka, Sirmaur | Sep 23, 2025 विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने माईना बाग स्थित डॉ• प्रेम सिंह मेमोरियल स्टेडियम में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं रेणुका विधान सभा क्षेत्र से विधायक स्वर्गीय डॉ. प्रेम सिंह की जयंती व पुण्यतिथि के अवसर पर, उनकी प्रतिमा पर सपरिवार माल्यापर्ण किया। विनय कुमार ने स्वर्गीय डॉ• प्रेम सिंह की स्मृति में आंवला का पौधारोपण कर हरित हिमाचल, खुशहाल हिमाचल का संदेश दिया