ज़मानिया: गाजीपुर के अतिप्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी में चलायमान रामलीला का हुआ शुभारंभ, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने दी जानकारी
गाजीपुर अति प्राचीन रामलीला कमेटी, हरिशंकरी के तत्वावधान में हर साल आयोजित होने वाली अति प्राचीन रामलीला का मंचन शुरू हो गया।कमेटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने बताया गाजीपुर की यह रामलीला 400 सालों से भी ज्यादा पुरानी और अतिप्राचीन है, यह चलायमान रामलीला है, जिसके विभिन्न प्रसंग शहर के अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर मंचित होते हैं।