रादौर के गांव सांगीपुर से चोरों ने बिजली के दो ट्रांस्फार्मरों से हजारों का सामान चुरा लिया। पुलिस ने एसडीओ अभिषेक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में एसडीओ अभिषेक ने बताया कि गांव सांगीपुर निवासी सिंहराम व दलीप सिंह के खेतो में 16 केवी व 20 केवी का ट्रांस्फार्मर लगा हुआ था। जहां से रात्रि के समय चोरों ने तांबे की तार सहित अन्य सामान चुरा लिया। जिससे बिजली निगम को करीब 90 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।