लालगंज: लालगंज में सभी धर्मों के पवित्र ग्रंथों का पाठ कार्यक्रम आयोजित, लोगों में सर्व धर्म समभाव और एकता का संदेश दिया गया
आजमगढ़ जनपद के लालगंज स्थित श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के पहले दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस मौके पर सर्व धर्म समभाव सभा में सभी धर्मों के पवित्र ग्रंथों का पाठ किया गया । महाविद्यालय के अध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया । वक्ता सुनील कुमार सिंह ने बाइबल ग्रंथ परप्रकाश डाला ।