कर्रा: ट्रेन से कटकर चियूर गांव के युवक की मौत
Karra, Khunti | Sep 21, 2025 कर्रा थाना क्षेत्र के चियूर गांव समीप ट्रेन से कटने से एक व्यक्ति कि मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कर्रा पुलिस ने चियूर गांव समीप रेलवे लाइन से एक व्यक्ति का ट्रेन से कटा हुआ शव बरामद किया. शव कि पहचान चियूर गांव निवासी मुरली स्वांसी उम्र 25 वर्ष पिता रामेश्वर स्वांसी के रूप में किया गया है घटना शनिवार रात्रि का बताया जा रहा है मृतक का बाय