सत्तर कटैया: बिहरा: लालगंज बारा के एक कैदी की मौत, परिजनों ने की आगजनी, सहरसा-सुपोल मार्ग पर पुलिस पहुंची
जेल में बंद कैदी ने गला रेतकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रशासन का कहना है कि उसने स्टील की प्लेट से अपना गला रेतकर खुदकुशी की है। जबकि परिवार इसे हत्या बता रहा है।मामला मंडल कारा का है, जहां वो 21 महीने से बंद था। मृतक की पहचान 25 साल के सुनील साह के रूप में हुई है, जो बिहरा थाना क्षेत्र के लालगंज बारा गांव का निवासी था।सुनील साह पर 2 साल की बच्ची से र