मानपुर: ताला-उमरिया सड़क मार्ग पर सुबह टाइगर बजरंग चहलकदमी करते दिखा, वीडियो वायरल
Manpur, Umaria | Oct 29, 2025 विश्व विख्यात बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत ताला -उमरिया सड़क मार्ग मे अलसुबह सड़क पर बजरंग नाम का टाईगर चहलकदमी करते देखा गया।अलसुबह आवागमन एवं पार्क सफारी करने वालो ने टाईगर को सड़क पर चहलकदमी करते देख रोमांचित हो उठे और इस नजारे को अपने मोबाइल फोन के कैमरे मे कैद लिया जो अब सोशल मीडिया मे खूब वायरल हो रहा है।