मुरैना नगर: मुरैना बस स्टैंड पर गोलीकांड, CCTV में कैद हुई घटना, 20 राउंड फायरिंग, कार छोड़कर भागे बदमाश
मुरैना शहर के बस स्टैंड पर शनिवार सुबह अवैध बसों में सवारियां भरने को लेकर विवाद हुआ।इस दौरान बस संचालकों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई।करीब 20 राउंड फायर हुए।बदमाशों की दो कारें मौके पर आईं, फायरिंग की और भाग गए।बाद में बस संचालकों ने कार सिविल लाइन थाने में जमा कराई।विवाद का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है,पुलिस अब CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान कर रही है।