कटंगी: जराहमोहगांव के राइस मिल संचालक ने की अनूठी पहल, किसान कर रहे रामलला के दर्शन
अब तक आपने सरकारों को ही अपने प्रदेश के वृद्ध जनों के लिए तीर्थ योजना चलाते देखा है और इस सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए कुछ सरकारी नियम भी बनाए गए हैं। लेकिन बालाघाट जिले की कटंगी तहसील के ग्राम जराहमोहगांव के राइस मिल व्यापारी नागेंद्र डहरवाल ने अपने गांव और आसपास के ग्रामीण इलाकों के किसान भाइयों के लिए अनोखी तीर्थ यात्रा की शुरुआत की है।