भानपुरा: दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल ने किया गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य का दौरा
गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य में चल रही चीता संरक्षण परियोजना की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए पाँच सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधिमंडल ने 6 और 7 नवम्बर को अभयारण्य का दौरा किया। वन मंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे ने बताया कि इस दौरान उज्जैन के मुख्य वन संरक्षक श्री एम. आर. बघेल, मंदसौर वन मंडल अधिकारी श्री रायखेरे, तथा गांधी सागर अभयारण्य के अधीक्षक रहे।