भोरंज: भरेड़ी में सड़क निर्माण कार्य बंद होने पर लोगों में भारी आक्रोश
भोरंज उपमंडल के अंतर्गत बस्सी से तताहर मार्ग पर अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य स्थानीय लोगों के लिए गंभीर समस्या बन गई है। सड़क को एफडीआर तकनीक से पक्का किया जाना है पररन्तु कम्पनी की कार्य प्रणाली ढीली होने का कामयाजा लोगों को धूल फांक कर भुगतना पड़ रहा है l ग्रामीणों ने कंपनी और लोक निर्माण विभाग को चलाया कि अगर एक अक्टूबर तक कार्य शुरू नहीं हुआ तो सड़क पर