खलारी के करकट्ठा ओपन खदान करीब 10 वर्षों से खोलकर छोड़ दिया गया है जिससे करकट्टा, विश्वामपुर एवं खिलान धौड़ा के आमजन को जहरीली गैस एवं जमीन के अन्दर-पूरे आग से भू धसान हो रहा है,अगर इसपर काबू नहीं पाया गया तो,झरीया जैसा जमींदोज हो सकता है, एनके एरीया के प्रबन्धक इस पर कई वर्षों कोई पहल नहीं कर रहा है, यहाँ के लोगों को जल्द से जल्द विस्थापन कर जान बचाया...