बगीचा: बगीचा के खूबसूरत पर्यटन स्थल दनगरी जल प्रपात तक लगभग ₹18 करोड़ की लागत से बनेगा पक्का सड़क
जनसंपर्क कार्यालय जशपुर से गुरूवार की शांम लगभग 5 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर अब बगीचा ब्लाक के दनगरी जल प्रपात तक पहुंचने के लिए पक्का सड़क का निर्माण कार्य कराया जायेगा,जिसके लिए पाेड़ीखुर्द से ग्राम सुलेसा तक लगभग 13 किमी तक 18 कराेड़ रूपये की लागत से सड़क बनेगा,जिससे पर्यटन के क्षेत्र का विकास हाेगा।