हसपुरा: भूमि सुधार राजस्व महाअभियान के तहत अममशझरशरीफ एवं सोनहथु पंचायत में लगाया गया शिविर, रैयतों की लगी भीड़
हसपुरा तहसील के अमझरशरीफ एवं सोनहथु पंचायत में सोमवार को भूमि सुधार राजस्व महाअभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सीओ कौशल्या कुमारी पहुंचकर शिविर का जायजा लिया।इस दौरान उन्होने कर्मियों को कई जानकारियां भूमि सबंधित दि।