डंडई: महिला सशक्तिकरण की ओर कदम, डंडई एवं जरही में सीएलएफ पदों के लिए परीक्षा संपन्न
Dandai, Garhwa | Sep 21, 2025 डंडई प्रखंड मुख्यालय सहित जरही गांव में रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे से सामुदायिक संसाधन केंद्र में,CLF मैनेजर एवं एमआईएस पदों के चयन हेतु परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) को मजबूत करने के लिए योग्य और दक्ष कार्यकर्ताओं का चयन करना था। परीक्षा की निगरानी एवं व्यवस्था में बीपीएम सुनील कुमार, डीईएओ..