बैरियर थोड़ा देरी से खुलने के चलते गुस्साएं रोडवेज बस ड्राइवर ने टोल कर्मी पर चढ़ाई बस <nis:link nis:type=tag nis:id=Gurugramnews nis:value=Gurugramnews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=accident nis:value=accident nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=gurugram nis:value=gurugram nis:enabled=true nis:link/>
गुरुग्राम सोहना रोड पर स्थित घामडोज टोल प्लाजा पर रोडवेज बस ड्राइवर कि दबंगई देखने को मिली है.बस ड्राइवर ने प्लाजा पर बैरियर थोड़ा देरी से खुलने के चलते गुस्से में प्लाजा पर खडे टोल कर्मी पर बस चढ़ा दी. बस से कुचलने के बाद मौके से बस ड्राइवर भाग गया. घटना में दलीप नाम के टोल प्लाजा कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया. ग़ुरूग्राम से सोहना कि तरफ जा रही HR 55 GV 3382 नंबर हरियाणा रोडवेज बस सवारियों से भरी हुई थी करीब 6 बजे जब घामडोज टोल प्लाजा पर पहुंची तो बस के आगे एक कार ख़डी थी लेकिन कार का टैग का काम नहीं कर रहा था जिसके चलते कार को टोल प्लाजा क्रॉस करने में थोड़ा समय लग गया.लेकिन बस ड्राइवर को इतनी देरी खली नहीं और बस इसी छोटी सी बात को लेकर गुस्साए बस ड्राइवर ने बैरियर को तोड़कर बस को प्लाजा से आगे ले निकला.