डभरा में जानवर को बचाने के चक्कर में बाइक सवार 3 युवक डिवाइडर से टकराए, हादसे में 1 युवक की मौत, FIR दर्ज
Sakti, Sakti | Nov 9, 2025 डभरा में जानवर को बचाते समय बाइक डिवाइडर से टकरा गई. इससे बाइक में सवार एक युवक की मौत हो गई तो बाइक सवार अन्य 2 युवकों को चोट आई है. पुलिस ने मामले में बाइक चालक ज्योति लाल पटेल के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, जय प्रकाश पटेल ने बताया कि फगुरम की मौसी के नाती के मुंडन कार्यक्रम में शामिल।