मंझनपुर: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री के प्रोटोकॉल में पुलिस ने मंझनपुर चौराहे पर दिखाई अदम्य मुस्तैदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कौशाम्बी जिले में आयोजित कार्यक्रम ने जहां पूरे जिले को उत्साह और उल्लास से भर दिया, वहीं इस मौके पर कौशाम्बी पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी और समर्पण से नई मिसाल कायम की। प्रदेश सरकार के मंत्री के प्रोटोकॉल को लेकर जिस तरह का अनुशासन और तत्परता दिखाई गई, उसने जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि और मजबूत की है।