कटंगी: उपकेंन्द्र लखनवाड़ा में 5 मेगावाट का नया ट्रांसफार्मर लगा, किसानों और ग्रामीणों को लो-वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात
कटंगी के उपकेंद्र लखनवाड़ा में ट्रांसफार्मर की क्षमता में विस्तार किया गया है। जिसका लाभ उपकेंन्द्र के अधीन आने वाले करीब 15 से अधिक गांवों के किसानों और बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा। ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ने से सिरपुर, सेलवा, सावंगी, जाम, अगासी, आगरी, लखनवाड़ा, अतरी, कलगांव, बहाकल, नंदलेसरा, बड़गांव, खजरी,चिकमारा, बोपली, वरुड गांव के किसानों को लाभ मिलेगा।