ऊना: भदसाली रोड़ पर वाहनों की आवाजाही आगामी आदेशों तक रहेगी बंद: उपायुक्त
भदसाली से पंजाब-हिमाचल सीमा की ओर एनएच-503ए किमी 3/0 पर सड़क भारी वाहनों के लिए जोखिमपूर्ण होने के कारण अगले आदेशों तक पूरी तरह बंद कर दी गई है। डीसी ऊना जतिन लाल ने बताया कि यह कदम मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 व 116 के तहत उठाया गया है। क्षतिग्रस्त मार्ग पर यातायात को जैजों मोड़ से संपर्क मार्ग होते हुए भदसाली तक डायवर्ट किया गया है।