शेखोपुर सराय: चारुवांमा का अदिब राजा राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में पहुंचा
शेखोपुरसराय प्रखंड के चारुवांमा गाँव निवासी इसरार अहमद के पुत्र अदिब राजा उर्फ़ अयान राजा ने U-14 राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जगह बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार दोपहर 12:00 बताया गया की गाँव की फुटबॉल परंपरा से प्रेरित अदिब ने विद्यालय व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर तक पहुँच बनाई।