धर्मपुर: धर्मपुर के सोन खड्ड में भारी बारिश से आई तबाही, बस स्टैंड और कई वाहन बहे
Dharmpur, Mandi | Sep 16, 2025 धर्मपुर उपमंडल में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई हैं। इस बार तबाही का केंद्र धर्मपुर बाजार रहा। यहां से होकर बहने वाली सोन खड्ड ने इतना विकराल रूप धारण किया कि तबाही मचा दी। जिले के अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया और सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि एक बजे के यह बारिश इतनी ज्यादा तेज हो गई कि लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।