जबलपुर: जुम्मे की नमाज में मस्जिद में भिड़े नमाजी, प्रशासन को मस्जिद करनी पड़ी सील
रद्दी चौकी क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार दोपहर 2 बजे अंसार नगर नमाज़गाह में जुम्मे की नमाज़ से पहले उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब तय इमाम के स्थान पर दूसरे मौलाना ने नमाज़ पढ़वा दी। मस्जिद के भीतर शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते दो कमेटियों के बीच टकराव में बदल गया। बात इतनी बढ़ी कि नमाजियों के साथ आसपास के रहवासी भी मौके पर जुटने लगे और हालात तनावपूर्ण हो गए।