झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: बोरागढ़-तारा माचिस में झूला टूटने से तीन घायल, स्थानीय लोगों ने झूला संचालक को पीटा
बोरागढ़ ओपी क्षेत्र के BNR कलोनी में छठ पूजा के उपलक्ष में मेला का आयोजन किया गया था, काफी लोग मेला का लुक उठा रहे थे इसी दरमियान तारा माचिस में झूला झूल रहे दो महिला और एक पुरुष, तारा माचिस का झूला टूटने से गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया जिसे आनंद आनंद में घायल को झरिया के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया जहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया,