घुमारवीं: लोअर डंगार में सड़क हादसे में बाइक सवार ने बुजुर्ग राहगीर को मारी टक्कर, दोनों घायल
NH103 शिमला–मटौर पर बुधवार शाम लोअर डंगार के समीप एक सड़क हादसा पेश आया। जानकारी के अनुसार, एक बाईक सवार ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति सहित बाइक सवार दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत 1033 एम्बुलेंस को सूचित किया। दोनों घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया।