कटरा: राजाडीह पुल पर रेलिंग से टकराई बाइक, एक की मौत, दो गंभीर घायल
मुजफ्फरपुर जिले के कटरा और गायघाट थाना सीमा पर राजाडीह पुल के रेलिंग से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक जबरदस्त ठोकर मार दी। घटना शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का पहचान मुजफ्फरपुर शहर के निवासी 22 वर्षीय प्रियांशु सिंह राजपूत बताया गया है।