हाथरस: हाथरस जंक्शन के गांव बबुल के पास मोपेड और बाइक की टक्कर में वृद्ध महिला, दो युवक और बच्ची घायल, एक को रैफर किया
हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के गांव बबुल के पास आज शुक्रवार को शाम 5:30 बजे के लगभग मोपेड विक्की और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई इस दुर्घटना में एक वृद्ध महिला एवं दो युवक और 11 साल की एक बच्ची घायल हो गए घायलो में एक घायल को 112 पुलिस पीआरबी एवं अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल लेकर आई डाक्टरों ने एक को अलीगढ़ रेफर कर दिया जबकि अन्य का उपचार जारी है