बालाघाट: धान खरीदी के पहले दिन सालेटेकरी के किसानों ने कलेक्टर को सौंपा शिकायत पत्र, भैराभाटा में विरोध
1 दिसंबर को धान खरीदी के प्रथम दिन ही विरोध के स्वर उठे हैं, ग्राम पंचायत सालेटेकरी और आसपास के किसानों ने कलेक्टर बालाघाट को सोमवार को शाम करीब 4: 30 बजे आवेदन देकर आरोप लगाया है कि शासन के आदेश के बावजूद भैराभाटा में अवैध रूप से धान खरीदी की जा रही है। किसानों का कहना है कि कलेक्टर खाद्य शाखा के आदेश के अनुसार धान खरीदी केंद्र वहां नहीं होना चाहिए था।