मोहखेड़: उमराना पुलिस ने सट्टा पट्टी काटते हुए एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा, धारा 4 के तहत मुकदमा दर्ज
मोहखेड़ की पुलिस चौकी उमरानाला में आज दिन सोमवार 15 सितंबर 2:00 बजे बाजार चौक में सट्टा पट्टी काटते हुए आरोपी को रंग दे है पुलिस द्वारा पकड़ा गया है जानकारी के अनुसार आरोपी नैनेश्वर के कब्जे से₹3200 कार्बन डॉट पेन कॉपी बरामद किया गया है कार्यवाही में एएसआई संतोष बघेल प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर सोनी द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ चार का सट्टा एक्ट के