देवरी: देवरी प्रखंड के पतरवा में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से काली पूजा मनाई गई
Deori, Giridih | Oct 22, 2025 देवरी प्रखंड स्थित पतरवा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से काली पूजा मनाया गया इस दौरान आचार्य अनिल कुमार पांडेय द्वारा बुधवार लगभग 5 बजे को विधिवत मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना किया गया वही शाम को भव्य मेला का भी आयोजन किया गया इस बाबत अध्यक्ष लक्ष्मण दास, उपाध्यक्ष महावीर दास, रामचंद्र दास,बलराम दास,प्रदीप दास,संजय दास,मधु दास आदि