सिवनी: बेटे की मौत के बाद अस्थि विसर्जन करने गए लोगों ने मासूम बच्चों से करवाया वृक्षारोपण
Seoni, Seoni | Nov 2, 2025 सिवनी जिले के गोसाई घाट मंदिर परिसर में एक अनोखी पहल देखने को मिली लंबी बीमारी के चलते मासूम बच्चों के पिता की मौत हो गई दादा ने मासूम बच्चों से मंदिर परिसर में पौधारोपण करवा कर बच्चों के साथ पौधे को भी बड़ा करने का संकल्प लिया बच्चों के दादा ने कहा प्रत्येक पुण्यतिथि पर पौधे की पूजन अर्चना भी करेंगे.