लुण्ड्रा: दरिमा थाना के करजी निवासी जुगलाल सिंह ने शराब के नशे में अपने 2 साल के बच्चे से की मारपीट, बच्चे की हुई मौत
Lundra, Surguja | Sep 16, 2025 आज दिनांक 16 सितंबर 2025 शाम 4:00 बजे अंबिकापुर के जिला अस्पताल के पुलिस सहायता केंद्र से मिली जानकारी अनुसार। दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करजी निवासी जुगलाल सिंह जो हमेशा शराब के नशे में घर में विवाद करते रहता था। वही आज शराब के नशे में किसी बात को लेकर अपनी 2 साल के बच्चे हर्षित को सड़क से घसीटते हुए घर लेकर गया।और मारपीट और जमीन में पटक दिया।