भारतीय MMA फाइटर रोहतास के लाल श्यामानंद ने इंडोनेशिया में हुए Canggu Fight Night 37 (CFN 37) में शानदार जीत हासिल की है। जहां उन्होंने इंडोनेशिया के फारेल स्टेफ़न को पहले राउंड में ही नॉकआउट करके हराया और अपनी टीम इंडिया के लिए एक और बड़ी जीत दर्ज की।