गुराबंदा: हाथियों ने फिर मचाया उत्पात, शटर तोड़कर धान चट कर गए
गुड़ाबांदा प्रखंड में हाथियों का उत्पात जारी है। जंगली हाथियों के एक झुंड ने सिंहपुरा बाजार स्थित जयहरी महतो की दुकान का शटर को तोड़ दिया एवं घर में रखे 5 क्विंटल धान को हाथियों ने निवाला बनाया। स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार शाम से ही 06 हाथियों का झुंड गुराबंदा क्षेत्र के अर्जुनबेड़ा वन क्षेत्र से ज्वालकाटा की ओर से आया है ।