पूरनपुर: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष ने कथावाचक की टिप्पणी पर जताया विरोध
पूरनपुर मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हाफिज नूर अहमद अजहरी ने कथावाचक रामभद्राचार्य द्वारा मुस्लिम धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने वीडियो बयान जारी कर कहा कि इस तरह की बातें समाज में भाईचारा और शांति का माहौल बिगाड़ने का काम करती हैं। आरोप लगाया कि सरकार ऐसे बयानों पर चुप्पी साधे है।