गोरमी: जैन धर्म की प्रभावना हेतु बेहट गांव में निकली श्री जी की रथयात्रा, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य हुए शामिल
Gormi, Bhind | Sep 19, 2025 जैन धर्म की धर्म प्रभावना हेतु श्रीजी की रथयात्रा जगह-जगह निकाली जाती है। जिसमें जगह जिस के लोग शामिल होकर धर्म प्रभावना करते हैं ।शुक्रवार को लगभग 5:00 बजे बेहट गांव में श्री जी की रथ यात्रा बैंड बाजा के साथ निकली। जिसमें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने शामिल होकर लोगों का अभिभादन किया